Baroda Uttar Pradesh Gramin bank customer care number

आज के किस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के बारे में जैसा कि आप जानते हैं पूर्वांचल बैंक अब बैंक ऑफ बड़ौदा में सम्मिलित हो कर Baroda Uttar Pradesh Gramin bank बन चुका है ।

इसे हम छोटे शब्द में BUPGB भी कहते हैं इसके साथ ही साथ बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक (Baroda UP Gramin bank ) के नाम से भी जानते हैं ।

पूर्वांचल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा में सम्मिलित होने के बाद कुछ समय तक अपने सभी सुविधाओं को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने में थोड़ी कठिनाइयों का सामना कर रहा था ।

लेकिन अब Baroda Uttar Pradesh Gramin bank अपने ग्राहकों तक सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से पहुंचा पा रहा है इसके साथ ही साथ बड़ौदा बैंक में सम्मिलित होने के बाद बैंक में सम्मिलित हुई अन्य सुविधाओं को भी अपने ग्राहकों को दे रहा है ।

Baroda Uttar Pradesh Gramin bank हो जाने के बाद लोगों को बैंक के कस्टमर केयर नंबर, आईएफएससी कोड, बैलेंस इंक्वायरी नंबर अन्य कई नंबर का पता करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

इसीलिए हम इस आर्टिकल में आपको बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Baroda Uttar Pradesh Gramin bank ) मैं उपस्थित ग्राहकों के लिए सभी नंबरों को आपके साथ साझा करेंगे जिससे आपको कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

आप एक ही स्थान पर सभी प्रकार के नंबरों का लिस्ट प्राप्त कर पाएंगे और अपने सवालों, बैलेंस इंक्वायरी, एटीएम कार्ड ब्लॉक अनब्लॉक के लिए शिकायत दर्ज कर पाएंगे

Baroda uttar pradesh gramin bank helpline number | Baroda U.P. Bank Toll Free No.

पूर्वांचल बैंक को बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में सम्मिलित होने के बाद इसके सभी नंबर बदल गए हैं । अगर आप बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का हेल्पलाइन नंबर search कर रहे हैं तो हम आपको यहां बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक सभी नंबर Provide करेंगे ।

बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में हर एक काम के लिए अलग-अलग नंबर जारी कर दिया गया है । यहां पर हम आपको कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर देंगे जिससे कि आप अपने खाते से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कॉल करके प्राप्त कर सकते हैं ।

कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर 18001800225 है ।

How to apply for Baroda UP bank ATM Card

बड़ौदा यूपी बैंक एटीएम कार्ड जारी करने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच पर जाकर एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म फिल अप करके अप्लाई करना पड़ता है ।

जिसके बाद आपको (ATM) एटीएम कार्ड 15 से 20 दिन में आपके ब्रांच पर ही आ जाता है आपके ब्रांच के द्वारा आपको सूचित कर दिया जाता है कि आपका एटीएम कार्ड बैंक पर आ गया है। जिसके बाद आप अपने बैंक से एटीएम प्राप्त कर उसका पिन जनरेट कर लेते हैं ।

अगर कभी आपका एटीएम कहीं खो जाता है तो आपको जल्द से जल्द बैंक में कंप्लेन कर उस एटीएम को ब्लॉक कराने की जरूरत पड़ती है ।

अगर आप अपने घर से दूर है और अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होता है और अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा दें ।

बैंक द्वारा जारी एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर (ATM Card Block Number ) निम्न है-

ATM card block number – 1800229779, 09323990644, 02226776701, 02226776702

baroda uttar pradesh gramin bank balance check mobile number

बड़ौदा यूपी बैंक में अगर आपका अकाउंट है और आप चाहते हैं कि अपने अकाउंट का बैलेंस बिना बैंक जाए अपने घर से ही पता कर ले तो इसके लिए बैंक ने एक नंबर जारी किया है जिस पर आप मिस कॉल दे कर पता कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने खाते के साथ लिंक करवा ले जिसके बाद आप बैंक द्वारा जारी नंबर पर कॉल करके बहुत ही आसानी के साथ अपना बैलेंस पता कर सकते हैं ।

Balance Inquiry Number – 9986454440

इस बात का ध्यान रखें किस नंबर पर सिर्फ आपको मिस कॉल करना है क्योंकि इस नंबर पर अगर आप कॉल करेंगे तो कुछ समय बाद अपने आप ही कॉल कट हो जाएगी।

क्योंकि यह नंबर बैंक के द्वारा सिर्फ खाताधारकों के खाता का बैलेंस पता करने के लिए जारी किया गया है ।

Bank NameBaroda Uttar Pradesh Gramin bank
Customer care number (toll-free)18001800225
ATM Card Block Number 1800229779, 09323990644,
02226776701, 02226776702
Only For Bank Staff toll-free number18001800228
Balance Inquiry Number (Miss call)9986454440
APY Toll-free Number18008891030
PFRDA CALL Center1800110069
Baroda U.P. Bank IFSC CodeBARB0BUPGBX (0 – is Zero)
Official Websitehttps://www.barodaupbank.in/

इसे भी पढ़ें – Flight Ticket book कैसे करें

Sharing Is Caring:

Hi, I am Dev Singh, a professional blogger with three years of experience. On this blog, I write about Tech Updates, Gov Schemes, Jobs, and many more. I love to keep myself updated and write about it all the time.

Leave a Comment