दोस्तों अगर आप एक सीएससी VLE है तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं । इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कैसे CSC flight ticket booking करते हैं । सीएससी से आप फ्लाइट की टिकट बहुत ही आसानी से सिर्फ कुछ मिनटों में बुक कर सकते हैं ।
सीएससी से आप घरेलू (Domestic) और अंतरराष्ट्रीय (International) दोनों प्रकार की टिकट निकाल सकते हैं इसके साथ ही साथ आप बहुत ही अच्छा कमीशन भी प्राप्त कर पाएंगे ।
इसके लिए आपको अपने आसपास प्रचार प्रसार करने की जरूरत है जिससे लोग जानते थे कि आप भी अपने सीएससी सेंटर पर लोगों को फ्लाइट बुकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं ।
जैसे ही लोगों को पता चलेगा कि आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो लोग आपके सेंटर पर आकर टिकट निकलवा ना चालू कर देंगे । और एक दूसरे को इसके बारे में बताएंगे कि आपके सीएससी पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता फ्लाइट टिकट निकालने के लिए ।
आप जितना ज्यादा टिकट बुक करेंगे उतना ही ज्यादा सीएससी से कमीशन प्राप्त करेंगे और अपने आय में वृद्धि कर पाएंगे ।
How to book CSC flight
सीएससी से फ्लाइट बुक करने के लिए आपके पास सबसे पहले CSC E-Governance की आईडी होनी चाहिए ।
अगर आपके पास CSC VLE आईडी नहीं है तो आप CSC E-Governance से अपना रजिस्ट्रेशन करके डिजिटल सेवा पोर्टल की आईडी प्राप्त कर सकते हैं ।
अगर आपके पास पहले से सीआईडी है तो आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करेंगे इसके बाद आप अपने डैशबोर्ड में पहुंच जाएंगे ।
यहां पर 2 तरीके से फ्लाइट टिकट का ऑप्शन प्राप्त कर सकते हैं-
- Search Services में फ्लाइट टिकट लिखकर सर्च करें ।
- CATEGORIES में Travel के अंदर फ्लाइट टिकट का ऑप्शन दिखाई देगा ।
इसके बाद आपको क्लिक हियर (Click Here) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर आपको CSC flight ticket booking का ऑप्शन मिल जाएगा ।
ऊपर कॉर्नर में आपको Welcome के साथ आपकी सीएससी आईडी लिखी हुई दिख जाएगी। अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार आएंगे तो आपको अपनी सीएससी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा ।
जिसके बाद आप सफलतापूर्वक इस पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे और टिकट बुक करने के लिए सक्षम हो जाएंगे । ऊपर आपको फोन नंबर +91 1244986272 मिल जाएगा जिस पर CSC flight ticket related सर्विस के बारे में जानकारी ले सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें CSC क्या है पूरी जानकारी
इसके बाद आपको Navbar में कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो निम्न है-
- फ्लाइट (Flight)
- होटल (Hotel)
- Queues
- Newsletter
- Manual
how to search cheap flights to anywhere
अब आपको फ्लाइट सर्च करने के लिए फ्रॉम (from) में जहां से आपको फ्लाइट पकड़नी है वहां का नाम डालना होगा जैसे कि delhi (DEL) India to Dubai (DXB) United Arab Emirates डालना होगा नीचे आपको किस दिनांक को जाना है दिनांक डालना होगा ।
अगर स्टूडेंट है तो आप स्टूडेंट फेयर्स (Fares) चुनेंगे अन्यथा रेगुलर फेयर (Regular Fares) पर ही रहने देंगे ।
अगर आपके साथ कोई बच्चा है जिसकी उम्र 12 साल से कम है उसके लिए आप चिल्ड्रेन वाले ऑप्शन में जाकर select करेंगे।
अगर आपके पास 2 साल से छोटा बच्चा है तो आप Infrant (under 2 Yrs) में सेलेक्ट करेंगे।
आपको जिस भी क्लास की की टिकट बुक करना है उसे सेलेक्ट करेंगे जैसे कि-
- Economy Class
- Premium Economy Class
- Business Class
- First Class
अब आप नीचे जाकर सर्च फ्लाइट (Search Flight) पर क्लिक कर देंगे, कुछ समय wait करेंगे जिसके बाद आपकी दिल्ली से दुबई जाने वाली सभी फ्लाइट के लिस्ट आपको दिखाई देगा ।
सभी फ्लाइट में से जिस भी फ्लाइट के लिए टिकट बुक करना है उसके आगे बुक नाउ (Book Now ) बटन पर क्लिक करेंगे ।
जिसके बाद आप पैसेंजर डिटेल्स (Passengers Details) वाले पैसे पहुंच जाएंगे जहां पर आपको पैसेंजर की डिटेल्स भरना होगा जो निम्न है-
- पैसेंजर का पहला (First Name) और अंतिम नाम (Last Name) भरना होगा
- आपको आपका Gender यूज करना होगा
- मोबाइल नंबर डालें
- अपना डेट ऑफ बर्थ डालना होगा ( जो कि आपके पासपोर्ट में है वही डालें)
- अपनी ईमेल आईडी डाल दें
- एड्रेस में जो भी आपके पासपोर्ट में आपका एड्रेस दिया हुआ है वही डालें
- Country and Nationality select कर ले
- पासपोर्ट नंबर (Passport No) डाल दे
- पासपोर्ट एक्सपायरी (Passport Exp ) दिनांक डाल दे ।