आज के इस आर्टिकल में हम HDFC BANK से Loan अप्लाई करने के बारे में जानेंगे कि कैसे आप csc hdfc loan के लिए VLE आवेदन कर एक Good कमीशन कमा सकता है । आवेदन के लिए किन-किन documents की आवश्यकता पढ़ती है, जिसके माध्यम से आप सही तरीके से लोन lead डाल सकते हैं ।
सीएससी vle के लिए CSC ने अलग-अलग तरीकों से ऑनलाइन काम कर कर अच्छा कमीशन प्राप्त करने की माध्यम सीएससी प्लेटफार्म पर लाया है जिससे सीएससी VLE नागरिकों को लोन लेने में मदद करते हैं और रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट के बारे में लोन लेने वाले ग्राहकों को जानकारी देते हैं जिससे उनका लोन बैंक के द्वारा रिजेक्ट ना हो ।
CSC VLE को लोन अप्लाई करने के लिए HDFC BF Login होना अति आवश्यक है अगर आपके पास BF लॉगिन नहीं होगा तो आप CSC HDFC Loan के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे ।
HDFC BF Login करने के बाद आपको प्रोडक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद लोन अप्लाई पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से आप किसी भी प्रकार का है लोन अप्लाई कर सकते हैं ।
HDFC Home Loan : CSC HDFC LOAN
एचडीएफसी बैंक से Home लोन लेने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित criteria को पूरा करना होता है । जैसे कि आपकी प्रोफाइल Salaried, Self Employed, Self Employed Professional – CA, CS, Architect, Doctors मेरे से कोई एक होनी चाहिए तब जाकर आप होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
होम लोन के लिए आपकी इनकम कम से कम 15000 महीने का होना चाहिए, बैंक द्वारा आप को कम से कम पांच लाख रुपए होम लोन दिए जाएंगे जिसके लिए आप की 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए ।
Required Documents for Home Loan
- Salaried
- आवेदन फार्म, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, तत्कालीन सैलरी स्लिप, फॉर्म नंबर 16, 6 महीने तक का बैंक का स्टेटमेंट वह प्रोसेसिंग चेक fee आपको होम लोन के लिए देना होता है ।
- Self Employed Professional
- अगर आप एक Self Employee हैं तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म, आईडेंटिटी Proof, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट और आपके बिजनेस का proof. पिछले 3 साल से आपने जो भी इनकम टैक्स भरा है उसका रिपोर्ट, लास्ट 3 साल का बैलेंस शीट जिसमें आप फायदे OR मुनाफे me, इसके साथ ही आपको अपने बैंक खाते का विवरण 6 महीने तक का देना होगा ।
- Self Employed Businessma
- जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा वही सारे डॉक्यूमेंट इसमें भी लगेंगे।
Personal Loan
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको जिन भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी, नीचे दिया है। जब भी आपके पास कोई पर्सनल लोन के अप्लाई के लिए आता है तो आपको सबसे पहले उससे यह जरूरी डॉक्यूमेंट मांगना होगा उसके बाद ही आप उस ग्राहक का पर्सनल लोन के लिए लीड जनरेट करें।
जिससे ग्राहक का आवेदन बैंक द्वारा रिजेक्ट नहीं किया जाएगा और उसे संभवत: जल्द से जल्द लोन मिल सकेगा । जिससे सीएससी VLE अपने कमीशन को पाने में सफल रहेंगे।
Documents required for personal loan:
- Identity proof ( पहचान प्रमाण )
- Driving License ( ड्राइविंग लाइसेंस)
- Passport ( पासपोर्ट कॉपी)
- Voter ID Card ( निर्वाचन कार्ड)
- Pan Card ( पैन कार्ड )
- केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड
- Address proof ( पत्ते का प्रमाण )
- उपरोक्त में से पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस जिस पर आपका जन्म तिथि साफ साफ दिखे
- बिजली का बिल ( ELECTRICITY BILL)
- टेलीफोन बिल ( TELEPHONE BILL)
- छुट्टी और लाइसेंस अनुबंध की प्रति
- Bank statement ( बैंक कथन)
- बैंक स्टेटमेंट 6 महीने तक का (BANK ST >= 6 MONTHS)
- Income Proof (आय प्रमाण )
- फॉर्म नंबर 16 ( Form 16)
- नियुक्ति पत्र ( APPOINTMENT LETTER)
- सैलरी स्लिप लास्ट 3 महीने का
- आइटीआर रिटर्न फाइल पिछले 2 साल का
ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट अगर ग्राहक के पास नहीं है तो आप सबसे पहले ग्राहक को ही समझाएं कि अगर यह सारे डॉक्यूमेंट उसके पास नहीं होते हैं तो आपके द्वारा डाली गई Lead बैंक के द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाएगा ।
इसीलिए ग्राहक को यह सारे डॉक्यूमेंट इकट्ठा कर लेने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दे ।
HDFC Two Wheeler Loan
अगर आप सीएससी के माध्यम से टू व्हीलर के लिए लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको बैंकों द्वारा निर्धारित कुछ नियम और डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है । जिसके माध्यम से आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से टू व्हीलर के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं ।
टू व्हीलर लोन अप्लाई के लिए पात्र आप तभी हो सकते हैं जब आप दिए गए पॉइंट के अंदर आते हो ।
टू व्हीलर लोन के लिए रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स निम्न प्रकार है-
- आप वेतनधारी हो या तो आप स्व-नियोजित व्यक्ति हो
- आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी जाकर आप टू व्हीलर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
- आपकी न्यूनतम वार्षिक कमाई 1,20,000 रुपए हो।
- आपको कम से कम 1 साल तब का वहां का निवासी उसके साथ ही आपको relevant documents भी देना होगा।
- आपके पास एक मोबाइल नंबर या टेलीफोन नंबर होना आवश्यक है।
सीएससी से आप अलग-अलग प्रकार के लोन के लिए बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और अच्छा कमीशन ऐड कर सकते हैं सिर्फ लोन लीड जनरेट कर कर 40 से 6000K तक महीने का कमीशनकमा सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें 18 साल से कम उम्र का पैन कार्ड कैसे बनाएं