दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं सीएससी ई गवर्नेंस के द्वारा दिए जाने वाले सर्विसेस की । आपको पता है CSC ka full form क्या होता है।
CSC ka full form – Common Service Center (कॉमन सर्विस सेंटर) होता है । CSC full form in hindi – सार्वजनिक सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र होता है ।
C – Common ( सार्वजनिक)
S – Service (सेवा)
C – Center (केंद्र)
CSC e-governance भारत सरकार के Ministry of Electronics and Information Technology (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) के द्वारा संचालित किया गया है ।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय CSC की स्थापना इसलिए की गई ताकि भारत के आम नागरिकों तक भी भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले सर्विसेस लोगों तक पहुंच सके ।
सीएससी के द्वारा भारत को एक नई सोच के साथ डिजिटल भारत बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा ।
What is a CSC | CSC kya hai
CSC देश के दूरदराज व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान साझा करता है जिससे नागरिकों को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ नजदीकी सीएससी सेंटर मिल जाता है ।
CSC के द्वारा सरकारी, गैर सरकारी, एजुकेशन, स्वास्थ, इंसुरेंस, बैंकिंग सर्विसेज, आधार कार्ड की सर्विस, Court, लेबर मिनिस्ट्री और बहुत सारी सर्विसेस एक ही जगह पर मिल जाती है ।
CSC के माध्यम से देश में रहने वाले किसानों के लिए काफी मदद मिल रही है जैसे कि किसानों को अपनी फसल बेचने व खरीदने के लिए सीएससी से ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जा रहा है।
इसके साथ ही साथ सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों को दिए जाने वाले लाभों के बारे में CSC VLE अवगत कराते रहते हैं जिससे उन किसानों को काफी मदद मिलती है ।
सीएससी देश के हर एक डिस्ट्रिक्ट कस्बे राज्य में मौजूद है जहां पर आप अपने लोकल भाषा में जानकारी ले सकते हैं इसके साथ ही आप किसी भी सर्विस में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।
इसके लिए केवल आपको उस सर्विस के पात्र होने के लिए जो भी जरूरी दस्तावेज चाहिए उन्हें इकट्ठा करना होगा ।
इसके बाद आप अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर उस सर्विस के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ।
csc services in hindi | digitalseva csc gov in services
CSC के द्वारा अनेक प्रकार की services provide की जाती है यहां पर हम आपको सिर्फ कुछ ही सर्विसेस के बारे में बता पाएंगे क्योंकि सीएससी के द्वारा हजारों सर्विसेज लोगों तक पहुंचाई जाती है।
तो सभी से विशेष के बारे में बता पाना थोड़ा सा कठिन है एक-एक करके हम सब के बारे में आगे के आर्टिकल में जानेंगे । यहां पर नीचे हम कुछ सर्विसेस की लिस्ट दे रहे हैं-
csc motor insurance
किसी भी प्रकार की मोटरसाइकिल, स्कूटर, फोर व्हीलर व अन्य प्रकार की सभी गाड़ियों का Third Party Insurance और First Party Insurance सीएससी में मौजूद कंपनियों के माध्यम से सिर्फ कुछ मिनटों में कर सकते हैं।
किसी के माध्यम से बीमा करने पर ग्राहकों को ब्रोकर को देने वाले पैसे बच जाते हैं और सिर्फ 1 से 2 मिनट में अपना इंश्योरेंस का कागज प्राप्त कर लेते हैं । इसके साथ ही CSC VLE एक अच्छा कमीशन प्राप्त कर लेते हैं ।
csc pm kisan registration
पीएम किसान सम्मान निधि योजना आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन, पहले से रजिस्ट्रेशन में अपडेट, पीएम किसान ईकेवाईसी (pkisan ekyc) करा सकते हैं । सीएससी केंद्र अधिकारी इसके लिए आपसे सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ( money ) चार्ज कर सकता है ।
CSC से आप एलआईसी में नया बीमा खुलवा सकते हैं इसमें सभी प्रक्रिया ऑनलाइन सीएससी केंद्र से ही पूर्ण कर ली जाती है । सीएससी में अन्य कई प्रकार की एलआईसी प्रीमियम मौजूद है आप इसके बारे में पता करके एलआईसी प्रीमियम अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
इसके साथ ही साथ आप एलआईसी प्रीमियम का रिनुअल सीएससी केंद्र से जमा कर सकते हैं और तुरंत अपने प्रीमियम भुगतान की रसीद ले सकते हैं ।
- सीएससी से आधार सर्विस
- बैंक की शाखा (Bank BC )
- Digiapay ( Aadhaar payment service)
- कृषि बीमा
- Edistrict Service
- Birth Certificate Service
- Passport Online Service
- Transport Service
- Electric Bill Service
- Pan Card Service
- E-Shram Card Service
- Ayushman Bharat Service
- LPG Gas Service
- Labour Management Information System
- E-court Service
- Loan Service
- Banking Service