दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है और csc me irctc registration करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार होगा ।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे CSC सीएससी के माध्यम से अपना IRCTC में रजिस्ट्रेशन करेंगे ।
सीएससी में आईआरसीटीसी एजेंट (IRCTC Agent) बनने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स और आईडी की जरूरत पड़ती है जो कि निम्न है-
- CSC ID होना चाहिए
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध है तो आप सीएससी के माध्यम से csc me irctc registration बहुत ही आसानी के साथ कर सकेंगे ।
आईआरसीटीसी एजेंट आईडी मिलने के बाद आप बहुत ही आसानी सीएससी सेंटर पर आने वाले ग्राहकों का टिकट बुक कर सकते हैं । इसके लिए आपको एक अच्छा कमीशन दिया जाता है जिसमें स्लीपर (Sleeper) टिकट पर आपको ₹20 का कमीशन व एसी (AC) टिकट पर ₹40 का कमीशन मिलता है ।
csc irctc agent registration
CSC के माध्यम से आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन ( irctc registration) के लिए आपको सबसे पहले सीएससी के डिजिटल सेवा पोर्टल में सीएससी आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा ।
उसके बाद आपको सर्च (search services) वाले आइकन पर क्लिक करना होगा और आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन (irctc registration) टाइप करना होगा जिसके बाद आपको नीचे आईआरसीटीसी रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिख जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर आपको Welcome to IRCTC Agent Registration लिखा हुआ दिखाई देगा, ठीक इसके नीचे ही आपको New Registration लिखा हुआ मिल जाएगा ।
जिस पर क्लिक करके आप एजेंट रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच सकते हैं लेकिन इसके पहले आपको कुछ और जानकारी जान लेना बहुत ही आवश्यक होगा।
जैसे कि आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की उपलब्धता (availability of Mobile number & Email Id on IRCTC portal) की जांच कर लेनी है ।
Read this Post Office Zero Balance Account Open Online
Availability of Mobile number & Email Id on IRCTC portal
इसके लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/user-registration) पर जाना होगा और अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जांच करनी होगी । क्या आपने इससे पहले same मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से कोई आईआरसीटी का अकाउंट तो नहीं बनाया है ।
अगर आपने इसे पहले अपना कोई अकाउंट आईआरसीटी पर बनाया है तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं इसके साथ ही साथ अपने पैन कार्ड को रिलीज कर ले ।
How to remove pan card from irctc
अगर आईआरसीटीसी (IRCTC) पर आपका कोई पर्सनल अकाउंट है तो आप उस अकाउंट से अपने पैन कार्ड को बहुत ही आसानी से रिलीज कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे ।
- सबसे पहले आपको IRCTC Acoount लॉगइन करना होगा
- My Account पर जाना होगा
- इसके बाद आप अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाएंगे
- नीचे आपको पैन कार्ड/आधार कार्ड रिलीज का ऑप्शन मिल जाएगा
यहां से आप अपने पैन कार्ड को रिलीज कर सकते हैं । इसके साथ ही साथ आप अच्छा यह होगा कि एक नया ईमेल आईडी बना ले और उसे ही सीएससी से आईआरसीटी रजिस्ट्रेशन करते समय डालें ।
Read This Caste Certificate Online
csc irctc registration process
जैसे ही आप irctc registration पेज पर आएंगे आपको सबसे पहले VERIFICATION FOR EMAIL ID AND PAN FOR IRCTC AGENT कार्टून दिखाई देगा जिसके नीचे दिए गए Details आपको भरना होगा जो निम्न है –
- सबसे पहले आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा ( जो किसी और आईआरसीटी अकाउंट में उपयोग ना किया हो) ।
- अपना मोबाइल नंबर FILL करना होगा ।
- आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा ।
इसके बाद आपको SUBMIT पर क्लिक करना होगा। अगर आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पैन कार्ड सही होगा तो आपको WELCOME VLE लिखा हुआ मिल जाएगा और साथ ही साथ नीचे दिए गए फॉर्म को एकदम सही सही FILL करना होगा। जैसे कि :
- आपका CSC ID पहले से FILL हुआ आपको दिखाई देगा अगर नहीं है तो आप FILL कर ले।
- आपको अपना पूरा नाम भरना होगा (FIRST NAME, MIDDLE NAME, LAST NAME)
- अपने पिताजी का नाम भरना होगा।
- डेट ऑफ बर्थ (DATE OF BIRTH ) जो आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में है वही डालें।
- पैन कार्ड नंबर आपको पहले से भरा हुआ दिखाई देगा।
- आपका जो भी जेंडर है उससे CHOOSE कर ले।
- अगले STEP में आपको आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पहले से ही भरा हुआ दिखाई देगा।
- VLE PROFILE प्रोफाइल में आपको अपने सीएससी सेंटर का कंपलीट डीटेल्स सही-सही भरना होगा।
- आपको अपने पैन कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
- आपका सीएससी सेंटर (CSC CENTER) जहां पर है वहां का एड्रेस प्रूफ (ADDRESS PROOF) आप को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- इसके बाद टर्म एंड कंडीशन (TERMS & CONDITIONS) वाले ऑप्शन पर टिक करके PAY & SUBMIT पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप Payment request page पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको आपकी सीएससी आईडी रजिस्ट्रेशन संख्या और एजेंट रजिस्ट्रेशन फीस दिख जाएगा।
- इसके बाद आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिससे आप अपने सीएससी वॉलेट पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं।
- यहां पर आपको अपना पासवर्ड डालकर वैलिडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपको Wallet Pin डालकर सबमिट कर देना होता है।
- पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपको एक Recipt मिल जाता है जिसमें रजिस्ट्रेशन रिफरेंस नंबर होता है जिसके सहायता से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं ।