आज हम देखेंगे कि अगर आप सीएससी VLE है तो आप कैसे Digipay Download करेंगे, साथ ही साथ यह भी देखेंगे कि डीजीपी का कौन सा Latest version चल रहा है इसके साथ ही आरडी सर्विस के बारे में भी जानेंगे और इंस्टॉल करना सीखेंगे।
सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा Digipay प्लेटफार्म की शुरुआत की गई। CSC e-Gov ने एनपीसीआई (NPCI) के सहयोग से इस प्लेटफार्म को स्टार्ट किया, जिसके द्वारा आधार पेमेंट (AEPS) – आधार सक्षम भुगतान सेवा चालू किया गया।
डीजीपे के सहायता से आप बैंकिंग सेक्टर कि सुविधा अपने ग्राहकों को देकर एक अच्छा income commission के रूप में earn कर सकते है।
Digipay Download कैसे करे
आप को CSC Digipay Download करने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट (digipay csccloud) पर जाना होगा। जिसका यूआरएल है (https://digipay.csccloud.in/) ।यहां पर आपको मेनू बार और नीचे की तरफ में डाउनलोड का ऑप्शन दिख जाएगा, जिस पर क्लिक कर आप Download वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।
यहां पर आप Download Digipay का ऑप्शन पाएंगे, आपको लैपटॉप व मोबाइल फोन दोनों के डाउनलोड लिंक दिखेंगे आप जिस में भी Digipay इस्तेमाल करना चाहते हैं उसका सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेंगे नीचे हम आपको डाउनलोड लिंक प्रोवाइड कर दे रहे हैं ।
अभी के समय डीजीपी का लेटेस्ट वर्जन 7.0 चल रहा है और मोबाइल के लिए 6.9 चल रहा है जो समय के साथ साथ अपडेट होता रहता है हमेशा अपडेट देखने के लिए आपको डीजीपी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और चेक करते रहना होगा कि किस समय कौन सा वर्जन चल रहा है अभी के लिए मैं आपको Digipay 7.0 का डाउनलोड लिंक दे रहा हूं।
Digipay RD Service
digipay rd service का इस्तेमाल करने के लिए आपको सीएससी के digipay csccloud के वेबसाइट पर rd services ऑप्शन दिखाई देगा। जहां पर आप पाएंगे कि अब जिस भी कंपनी का बायोमेट्रिक या Iris इस्तेमाल करते हैं उसका ऑप्शन दिखाई देगा।
जिस पर क्लिक कर आप बहुत ही आसानी के साथ rd services क्या ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां पर आप अपने डिवाइस के लिए ऑडी सर्विस को डाउनलोड करके उस को इंस्टॉल कर ले जिसके बाद आप Digipay Download और इंस्टॉल कर चुके हैं जिसका यूज बैंकिंग सेवा के लिए कर सकेंगे।
Digipay कैसे काम करता है
इसका यूज सिर्फ वही लोग कर सकते हैं जिन लोगों को CSC e-Gov ने अनुमति दे रखी है या तो वे एक CSC VLE हैं। क्योंकि सीएससी के द्वारा Digipay को बनाया गया है और इनमें उन्हीं लोगों को ऑथराइज किया गया है जो सीएससी से आईडी ले रखी है।
अगर आप नए CSC VLE हैं तो आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा जब तक आपकी आईडी डीजी में बना नहीं दिया जाता। एक बार आप की आईडी बन जाने पर आप DIGIPAY पर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
DIGIPAY का इस्तेमाल पैसे निकालने, पैसे जमा करने, पैसे भेजने, मिनी स्टेटमेंट देखने और बैलेंस चेक करने में किया जाता है। इन सभी कामों को करने के लिए आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS) का यूज किया जाता है जोकि एनपीसीआई के माध्यम से होता है।
Digipay Registration : csc digipay login
अगर आप Digipay का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके लिए आपको अपने सीएससी आईडी, मोबाइल नंबर, ओटीपी और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करना होगा जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और आप लॉगइन कर सकते हैं।
लॉग इन करने के लिए आपको अखिलेश सीएससी आईडी डालनी होगी और terms एंड कंडीशन वाले ऑप्शन को क्लिक करके, Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या दोनों मोबाइल और ईमेल आईडी को trick कर करके ओटीपी जनरेट कर सकते हैं। आपने जो भी आप option चूना होगा उस पर ओटीपी भेज दिया जाएगा उसी को आपको दर्ज करके verify OTP पर क्लिक करना होगा।
अब आपको ऑथेंटिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना बायोमेट्रिक वेरीफाई कर लेना होगा, आप डीजीपे में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे दिए गए सभी सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।
Digipay se paise kaise nikale
डिजिपे से पैसा निकालने के लिए आपको withdraw वाले ऑप्शन पर क्लिक कर, कस्टमर डिटेल में कस्टमर के बैंक का नाम सिलेक्ट करेंगे उसके बाद कस्टमर का आधार नंबर/ VID डालेंगे।
फिर कस्टमर का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, अगले स्टेप में कस्टमर को कितना पैसा निकालना है कस्टमर से पूछ कर दर्ज करेंगे। टर्म एंड कंडीशन वाले ऑप्शन को ठीक कर स्कैन एंड प्रोसीड पर क्लिक कर लेंगे।
जिसके बाद आप जो भी बायोमेट्रिक डिवाइस यूज करते हैं उस पर कस्टमर का बायोमेट्रिक स्कैन कर करके पैसा निकाल सकते हैं। अगर ट्रांजैक्शन success हो गया है तो आप कस्टमर को पैसा दे दे अगर किसी कारणवश ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो आप कस्टमर को पैसा ना दे।
क्योंकि अगर किसी कारण से कस्टमर के अकाउंट से पैसा कट जाता है तो 1 हफ्ते के अंदर वह अमाउंट कस्टमर के खाता में दोबारा से क्रेडिट कर दिया जाता है।
आप कस्टमर का जब भी पैसा निकाले तो कस्टमर को रिसिप्ट अवश्य दें साथ ही साथ एक कॉपी बनाएं और उस पर कस्टमर से सिग्नेचर करवाएं, क्योंकि संभवतः यह हो सकता है कि आपको भविष्य में उसकी जरूरत पड़ जाए।
Note – कस्टमर का पैसा निकालते समय आप हमेशा ₹100 के जोड़े में पैसा withdraw करें।
Digipay Deposit option
पैसा जमा करने के लिए आपको डिपॉजिट वाले ऑप्शन पर जाना होगा और कस्टमर डीटेल्स को सही सही भरना होगा, जिसमें आप कस्टमर के बैंक का नाम, मोबाइल नंबर, कितना पैसा कस्टमर जमा करना चाहता है उससे पूछ कर भर लेंगे उसके बाद कस्टमर का बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन कर कर।
कस्टमर के अकाउंट में पैसा डिपॉजिट कर देंगे और रसीद निकालकर कस्टमर को दे देंगे। इसी प्रकार से आप अपने कस्टमर का बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं जैसा कि आपने पैसा निकालने व पैसा जमा करने के लिए कस्टमर के सारे डिटेल्स फिल किए वही सारी प्रक्रिया इसमें भी पूरा करना होता है।
इसमें आपको पैसा डालने का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है क्योंकि आप या तो पैसा देख कर रहे हैं या तो उसके खाते का स्टेटमेंट निकालना है इसीलिए आपको यह ऑप्शन नहीं दिखाई देता है।
इसे भी पढ़ें वृद्धा पेंशन केवाईसी कैसे करें
Digipay money transfer
पैसा भेजने के लिए Digipay में सबसे पहले आपको add remitter करना होता है जिसमें आपको भेजने वाले का मोबाइल नंबर, Gender, नाम, भेजने वाले का पैन कार्ड नंबर, भेजने वाले का ईमेल आईडी, भेजने वाले का स्टेट, Pincode, city और कंपलीट ऐड्रेस add करना होता है।
जब आप भेजने वाले के सारे डिटेल्स भरकर ऐड कर लेते हैं तब remitter login वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और जो मोबाइल नंबर add remitter के समय डाला था वही मोबाइल नंबर यहां पर डालेंगे जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालेंगे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP चला जाएगा। otp verify कर लॉगिन कर लेंगे।
अब आपको (beneficiary list) बेनिफिशियरी लिस्ट , Add beneficiary ऑप्शन दिखाई देगा, एड बेनिफिशियरी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर आपको कस्टमर का मोबाइल नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम और IFSC कोड डालकर वेरीफाई कर लेंगे।