e ganna app download | e ganna app up

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि कैसे किसान भाई e ganna app download करेंगे तथा e ganna app के माध्यम से अपने लिए जरूरी गन्ना से संबंधित सभी जानकारी ले पाएंगे ।

जैसे कि ganna calendar (गन्ना कैलेंडर) में Kachcha Calendar देखना, Main Claendar देखना, Supply Ticket (सप्लाई टिकट) देखना और ganna payements देखना । इन सभी के बारे में आपको डिटेल में बताएंगे कि कैसे e ganna app (गन्ना ऐप) के माध्यम से इनका इस्तेमाल करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान भाइयों के लिए e ganna app जारी किया है इसमें किसान भाइयों के लिए गन्ना से संबंधित सभी जानकारी को डाला गया है ।

ई गन्ना ऐप के माध्यम से किसान भाई अपने नाम से जारी हुई पर्ची को देखकर अपने गन्ने को तैयार कर आते हैं और अपने नजदीकी गन्ना मिल पर ले जाकर अपने गन्ने की वजन कराते हैं ।

e ganna app के माध्यम से किसान भाई पहले ही यह जान लेते हैं कि उनके नाम से टिकट या पर्ची कितने दिनों में Issue होने वाला है और तभी अपने गन्ने को गन्ना मिल पर ले जाने के लिए तैयार करते हैं।

e ganna app download | e ganna app

e ganna app download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा, वहां पर search bar में e ganna app टाइप करना होगा जिसके बाद आपको e ganna का एप्लीकेशन दिखाई देगा ।

इस पर आपको eGANNA CANE UP नाम लिखा हुआ मिलेगा आपको इसी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है ।

Note – इस बात का ध्यान रखें e ganna नाम से प्ले स्टोर पर थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी हैं जिन्हें आपको इंस्टॉल नहीं करना है । आप इसकी पहचान करने के लिए eGANNA CANE UP के नीचे UP Cooperative Cane Unions Federation Limited लिखा हुआ देखेंगे।

आपको इसी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है ।

up cane registration |cane registration in up

UP Cane में registration के लिए जैसे ही आप अपने मोबाइल फोन में ई गन्ना एप (e ganna app) ओपन करेंगे आपको सबसे पहले वेलकम पर दिखाई देगा। जहां पर आपको निम्न पॉइंट लिखे हुए दिखेंगे-

  • Change Language
  • Register Farmer
  • View Information
  • Delete Farmer
  • Update Information
  • About us

Change Language e ganna app Uttar Pardesh

ई गन्ना एप आप अपनी भाषा चेंज करने के लिए चेंज लैंग्वेज (Change Language) पर क्लिक करेंगे, जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं इसकी भाषा अगर इंग्लिश में है तो हिंदी में हो जाती है और यदि हिंदी में है तो इंग्लिश में हो जाती है।

यहां पर सिर्फ 2 भाषाओं को ही ADD किया गया है जोकि हिंदी और इंग्लिश है।

Register Farmer e ganna app UP

उत्तर प्रदेश में ई गन्ना एप में किसान का पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले e ganna app ओपन करना होता है इसके बाद आपको Register Farmer पर क्लिक करना होता है ।

यहां पर आप Add Farmer करने के लिए यूजीसी कोड (UGC Code) इंटर कर कर ऐड फार्मर पर क्लिक कर किसान को ऐड कर सकते हैं लेकिन सभी किसानों को यूजीसी कोड पता नहीं होता है इसीलिए हम बिना यूजीसी कोर्ट के ही फार्मर रजिस्ट्रेशन करना देखेंगे ।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सिलेक्ट डिस्ट्रिक्ट (Select District) पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आप अपने District को सेलेक्ट कर लेंगे
  • अब आपको आपके डिस्ट्रिक्ट में जितने भी चीनी मिल मौजूद होंगे, उस जगह का नाम दिख जाएगा।आप उसे सिलेक्ट कर लेंगे।
  • अब आपको सर्च बाई कोड (Search By Code ) या सर्च बाय नेम (Search By Name ) किसी भी माध्यम से Add Farmer कर सकते हैं ।

NOTE– अगर आपको Village Code और Farmer Code नहीं पता है तो आप Search By Name से किसान का ऐड कर सकते हैं | यहां पर हैं Search By Name नेम से ही Add Farmer करना जानेंगे।

  • अब आपको अपने Village का नाम सेलेक्ट करना होगा
  • इसके बाद आप फार्मर का नाम सिलेक्ट करेंगे
  • इसके बाद आपको Farmer फार्मर की सारी डिटेल दिख जाएगी जैसे कि
    • Factory Name
    • Farmer Name
    • Farmer Code
    • Father Name
    • Village Name
    • Village Code
    • District
  • अगर Farmer की सारी डिटेल्स सही है तो आप Confirm पर क्लिक करेंगे और यदि गलत है तो आप दोबारा से फार्मर का नाम सेलेक्ट करके कंफर्म पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद किसान का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा ।

View Information in eganna

आप अगर किसान का सारी डिटेल्स देखना चाहते हैं तो आप View Information ऑप्शन पर क्लिक करके किसान की सारी डिटेल देख सकते हैं ।

लेकिन आपको इंफॉर्मेशन तभी दिखेगी जब ई गन्ना ऐप पर किसान को पहले से ही इस पर Register Farmer के माध्यम से Add कर दिया गया हो ।

आप View Information जैसे क्लिक करेंगे रजिस्टर फार्मर का नाम आपको दिखाई दे देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा । जैसे ही आप किसान के नाम पर क्लिक करेंगे आपको किसान की सारी डिटेल्स दिख जाएगी ।

Delete Farmer in eGANNA App

ई गन्ना एप्लीकेशन में से रजिस्टर किसान की डिटेल को delete करने के लिए आपको delete Farmer पर क्लिक करना होगा ।

जिसके बाद जितने भी किसान को आपने ई गन्ना एप पर ऐड किया होगा उन सभी के नाम दिखाई दे देंगे जिनमें से आप जिस भी किसान की डिटेल्स को डिलीट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लेंगे ।

और Delete डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद आपको (Are you sure you want to delete?) NO? YES दिखाई देगा ।

अगर आप किसान की डिटेल्स को डिलीट करना चाहते हैं तो YES वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद किसान की डिटेल्स सफलतापूर्वक Delete हो जाएगी ।

Sharing Is Caring:

Hi, I am Dev Singh, a professional blogger with three years of experience. On this blog, I write about Tech Updates, Gov Schemes, Jobs, and many more. I love to keep myself updated and write about it all the time.

Leave a Comment