दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि कैसे किसान भाई अपने मोबाइल फोन से ganna calendar देखेंगे और जानेंगे कि उनके कितने प्लाट का सर्वेक्षण गन्ने के लिए हुआ है । और यदि किसान भाई को लगे की उनके प्लाट का सर्वेक्षण कम हुआ है तो उसे कंप्लेन करके सही करा सकते हैं ।
ganna calendar के माध्यम से किसान भाई अभी जान सकते हैं कि उनके नाम से कुल कितनी पर्ची आने वाली है । इसके बारे में हम आगे विस्तृत में बात करेंगे ।
e ganna app और Cane UP Enquiry की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने कैलेंडर को बहुत ही आसानी से चेक कर पाएंगे । Cane UP Enquiry उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग (Cane Development Council) द्वारा संचालित है ।
उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी किसान भाई इस वेबसाइट या ई गन्ना एप के माध्यम से गन्ना से संबंधित अपने लिए किसी भी जानकारी को ले सकते हैं ।
ganna calendar कैसे देखें
उत्तर प्रदेश में गन्ना कैलेंडर देखने के लिए आप केन यूपी इंक्वायरी (Cane UP Enquiry ) की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं । लेकिन आज हम बात करने वाले हैं कि किसान भाई अपने मोबाइल फोन से ही कैसे ई गन्ना एप के माध्यम से बहुत ही आसानी से गन्ना कैलेंडर को देख और समझ पाएंगे ।
ई गन्ना एप में गन्ना कैलेंडर को दो भागों में विभाजित कर दिया गया है-
- Kachcha Calendar (कच्चा कैलेंडर)
- Main Calendar
Kachcha Calendar कच्चा कैलेंडर
कच्चा कैलेंडर में किसान भाई अपने प्लाट के सर्वेक्षण का विवरण, जैसे कि गन्ना क्षेत्रफल (हे.) व और भी सभी जानकारी ले सकते हैं ।
कच्चा कैलेंडर में आप यह भी देख सकते हैं कि आपके गन्ने किस प्रजाति में सर्वेक्षण किए गए हैं जैसे कि शीध्र प्रजाति,सामान्य प्रजाति, अनुपयुक्त प्रजाति में पेड़ी, शरद कालीन पौधा, पौधा किसमें किया गया है । इसी के अनुसार आपके नाम से गन्ना पर्ची जारी किया जाता है ।