अगर आप pan card online free में बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे हैं आप बिना एक भी पैसा लगाए फ्री में अपने पैन कार्ड को बना सकते हैं ।
इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष पूरे होनी चाहिए इसके साथ ही साथ आप के आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए । क्योंकि जब आप फ्री में पैन कार्ड ऑनलाइन करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है।
पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होता है जहां से फ्री में पैन कार्ड अप्लाई करते हैं जिसके कुछ घंटे/मिनट में आपका पैन कार्ड नंबर जनरेट हो जाता है ।
पैन कार्ड का फुल फॉर्म PAN (Permanent Account Number ) होता है पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जिसकी जरूरत आपको बैंक अकाउंट, टैक्स, इत्यादि में रिक्वायर्ड होता है।
इसके अलावा आप पैन कार्ड को कहीं पर भी आईडी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं ।
PAN card full form – Permanent Account Number
PAN card apply online free : Instant ePAN apply
Instant ePAN बनाने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है । जिसका link निम्न है – (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/)
जैसे ही आप ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचते हैं तो आपको साइड में कुछ क्विक लिंक्स (Quick Links) दिखाई देते हैं जिसमें आप नीचे की तरफ जाएंगे तो आपको इंस्टेंट पैन (Instant Pan) का ऑप्शन दिखाई देगा।
जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको ePAN का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके नीचे आपको Get New e-PAN लिखा हुआ मिल जाएगा।
जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप सिर्फ 4 स्टेप में अपने पैन कार्ड को जनरेट कर सकते हैं ।
इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्द करना होता है आपके आधार नंबर मैं आपका मोबाइल नंबर link होना चाहिए ।
इसके बाद आपको I Confirm That वाले ऑप्शन पर चेक करना होता है । इस बात का अवश्य जानते हो कि यहां पर माइनर पैन कार्ड नहीं बन सकता है ।
अब आपको Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़े ।
अगर आपके आधार नंबर से पहले ही पैन कार्ड बन चुका है तब आपको कुछ ऐसा Error देखने को मिलेगा
errorIcon
Error : The entered aadhaar number is already linked with a PAN.
इसके बाद आपके सामने terms & conditions का का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर चेक करके आगे बढ़ेंगे ।
आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाता है, आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे दर्ज करें और इसके बाद नीचे I agree to validate… को चेक करेंगे और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर टिक कर देंगे ।
अगले स्टेट में आपके सामने जो डाटा आपके आधार में पहले से मौजूद है वही डाटा आपके सामने आ जाएगा जैसे कि ( आपका फोटो, नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, जेंडर व एड्रेस इत्यादि।)
अगर आपकी ईमेल आईडी पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको लिंक ईमेल आईडी पर क्लिक करना होगा और जो भी आपको ईमेल आईडी लिंक करना हो उसे यहां पर दर्ज कर देंगे ।
इसके बाद आपकी मेल आईडी पर एक ओटीपी चला जाएगा जिसे दर्ज करके अपडेट कर लेंगे इसके बाद यह ईमेल आईडी आपके पैन कार्ड के साथ लिंक हो जाएगा ।
नीचे आपको I accept that कुछ चेक करना होगा जिसने आपको नीचे 3 पॉइंट लिखे हुए दिख जाएंगे । और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
(Your Request for e-PAN has been submitted successfully.)
अब आपकी रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जाएगी और इसके साथ ही आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर मिल जाएगा जिसे आप note करके या प्रिंटआउट लेकर रखले ।