Income certificate up online apply | apply income certificate online up

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप Income certificate up (यूपी) में ऑनलाइन कैसे करेंगे । यूपी में आप income certificate 2 तरीकों को से ऑनलाइन कर सकते हैं, इन दोनों तरीकों से आपको इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन करना हम बताएंगे ।

income certificate को हम आय प्रमाण पत्र के नाम से जानते हैं जिसकी जरूरत नागरिक की वार्षिक व मासिक आय जानने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाता है । आय प्रमाण पत्र की जरूरत सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभो के लिए किया जाता है ।

इसके साथ ही साथ इसकी जरूरत सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को पढ़ती है । क्योंकि विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति भरना होता है । उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए कुछ नौकरियों के लिए भी आय प्रमाण पत्र मांगा जाता है ।

नीचे हम दोनों तरीकों का लिंक आपको दे रहे हैं-
1 – e-Sathi ( ई – साथी )
2 – eDistrict (ई-डिस्ट्रिक्ट)
Income certificate up online apply
Income certificate up online apply

e-Sathi ( ई – साथी )

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के आम नागरिकों के लिए e-Sathi ( ई – साथी ) पोर्टल को बनाया है । इस पोर्टल पर आप अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।

यहां पर दी गई सारी जानकारी को आपको सही सही भरना होगा, आईडी बनाते समय आपको यह ध्यान रखना है कि जो user ID बनाएंगे वह आईडी यूनिक होना चाहिए । ऐसे ही आप सारे डिटेल्स फील करने के बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक करेंगे आपकी आईडी सफलतापूर्वक बन जाएगा ।

इसे भी पढ़ें HDFC लोन अप्लाई कैसे करें

जैसे ही आप की आईडी बनती है आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाता है जोकि लॉगिन करते समय आप पासवर्ड में डालकर लॉगइन करते हैं । लॉग इन करने के तुरंत बाद आपको चेंज पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई देता है जहां पर आपको मोबाइल पर आया ओटीपी डालना होता है ।

Income certificate up online apply
Income certificate up online apply

उसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड बना लेना होता है पासवर्ड में आप कम से कम एक कैपिटल लेटर एक स्माल लेटर एक नंबर और कोई एक स्पेशल करैक्टर डालना होता है ।

आपकी आईडी बनने के बाद आप दोबारा से ई डिस्ट्रिक्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे और सिटीजन लॉगइन पर क्लिक करेंगे । इसके बाद आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा ।

इसके बाद आप अपने e-sathi के डैशबोर्ड में ले चले जाएंगे यहां से आप बहुत ही आसानी के साथ अपना और अपने घर के लोगों का income certificate up ( उत्तर प्रदेश) का बना सकते हैं । इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने के लिए आपको कुछ रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ता है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे ।

इनकम सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने के बाद आप एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करके रख ले क्योंकि एक्नॉलेजमेंट नंबर के के माध्यम से आप अपने द्वारा ऑनलाइन किए गए इनकम सर्टिफिकेट का स्टेटस देख सकते हैं ।

eDistrict (ई-डिस्ट्रिक्ट)

ई-डिस्ट्रिक्ट से Income certificate up (उत्तर प्रदेश) में ऑनलाइन करने के लिए आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा । और इनकम सर्टिफिकेट बनाने के लिए कहना होगा जिसके लिए जन सेवा केंद्र अधिकारी आपसे कुछ रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स मांगेगा ।

इनकम सर्टिफिकेट (Income certificate ) बनाने के लिए जन सेवा केंद्र अधिकारी आपसे ₹30 का चार्ज करेगा । जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है । अगर आप आय, जाति और निवास तीनों बनाएंगे तो आपको ₹90 का शुल्क जन सेवा केंद्र अधिकारी को देना होगा ।

income certificate required document (आवश्यक दस्तावेज)

1 – आधार कार्ड की फोटो कॉपी (Aadhaar Card Copy)
2 – पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport size Colour Photo )
3 – राशन कार्ड की फोटो कॉपी ( Ration Card Copy)
4 – प्रधान प्रमाण पत्र ( Gram Pradhan Parman Patr )
5 – मोबाइल नंबर ( Mobile Number)

Income certificate online up | आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन

आय प्रमाण पत्र (Income certificate) उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन करने के लिए आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से कर सकते हैं । दोनों तरीकों में लगभग लगभग एक जैसे ही ऑनलाइन किया जाता है यहां पर मैं आपको सिर्फ एक तरीके से ही ऑनलाइन करना बताऊंगा ।

क्योंकि जैसा मैं आपको पहले ही बता चुका हूं दोनों तरीके same है । जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि आपको कुछ रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स लगते हैं ऑनलाइन करते समय तो आप इन सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपने लैपटॉप या मोबाइल फोन में रख ले । क्योंकि ऑनलाइन करते समय इन डाक्यूमेंट्स की हमें जरूरत पड़ेगी ।

यहां पर step- by – step मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे आय प्रमाण पत्र को ऑनलाइन करेंगे । सबसे पहले आप अपने eSathi or eDistrict को लॉगिन कर लेंगे उसके बाद आप अपने डैशबोर्ड में आ जाएंगे यहां पर आपको आवेदन पत्र :-  प्रमाण पत्र सेवा लिखा हुआ दिख जाएगा ।

  • आय प्रमाण पत्र वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप आय आवेदन प्रमाण पत्र पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • सेवा का प्रकार ग्रामीण या नगरी चुनना होगा।
  • आवेदन कर्ता का नाम हिंदी व इंग्लिश दोनों में भरना होगा।
  • माता और पिता का नाम भरना होगा।
  • आपका जो भी वर्तमान पता हो उसे सही सही भरे।
  • अगर आपका वर्तमान पता हुआ स्थाई पता दोनों एक ही है तो इस ग्रुप पर ठीक कर देंगे।
  • व्यवसाय में अगर आप विद्यार्थी, मजदूर, किसान और अन्य कोई हो तो उसे भरे।
  • परिवार के तीन सदस्यों की संख्या भरें और उनका नाम, व्यवसाय व आय भरना होता है।
  • अगले step में आपको आय निर्धारण हेतु आवेदक की श्रेणियाँ में से कोई एक भरना होता है।
  • अगर आपने पहले आय प्रमाण पत्र बनवाया है तो हां यदि नहीं बनवाया है तो ना चुनना होगा।
  • आवेदन शुल्क जमा कर दिया है में हमेशा हां चुने।
  • राशन कार्ड संख्या दर्ज करें या परिवार की कोई आईडी ।
  • आय प्रमाण पत्र (income certificate up) में बनवाने का कारण चुने।
  • इसके बाद संलग्नक शीर्षक/Attachment Title में बारी-बारी ( फोटो, राशन कार्ड, प्रधान प्रमाणित, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र) चुनना होता है।
  • इन सभी डाक्यूमेंट्स भी को एक-एक करके अपलोड कर दो ।

फोटो की साइज 50 KB से कम की होनी चाहिए और जितने भी डॉक्यूमेंट है उन सभी डॉक्यूमेंट की साइज 100 KB से कम की होनी चाहिए । इसका ध्यान हमेशा रखें कि अगर आप एक बार कोई डॉक्युमेंट्स अपलोड कर देंगे तो आप उसे दोबारा एडिट नहीं कर सकते हैं ।

  • इसके बाद आपको दर्जकरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने प्रीव्यू (Preview) दिखाई देगा अगर आप कुछ चेंज करना चाहते हैं तो एडिट वाले ऑप्शन पर लिखकर उसे चेंज कर ले और सुरक्षित करें पर क्लिक कर दे ।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करना होता है जोकि eSathi और eDistrit मैं अलग अलग होता है जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क है ।
  • इसके बाद आप अपना एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करके रख ले जिसकी सहायता से आप आगे अपने द्वारा भरे गए प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Income certificate up online apply
Income certificate up online apply

इसे भी पढ़ें पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें

Sharing Is Caring:

Hi, I am Dev Singh, a professional blogger with three years of experience. On this blog, I write about Tech Updates, Gov Schemes, Jobs, and many more. I love to keep myself updated and write about it all the time.

Leave a Comment