आज हम बात करने वाले हैं कि आप अपने घर के छोटे बच्चों का भी पैन कार्ड कैसे बनाएंगे । आपको Minor Pan Card बनाने के लिए किन-किन documents की जरूरत पड़ने वाली है इस विषय पर मैं आपको स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड करूंगा इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि Minor Pan Card की जरूरत कब पड़ती है ।
पैन कार्ड 2022 में एक अति महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हो गया है, 2022 में अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप बैंकों और सरकार द्वारा दी जाने वाली कुछ सेवाओं से वंचित रह जाएंगे । इसीलिए यह जरूरी है कि आप अगर अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनाए हैं तो इसे जल्द से जल्द बनवा लें अगर आपके घर पर लैपटॉप या मोबाइल है तो आप पैन कार्ड अपने द्वारा भी ऑनलाइन बना सकते हैं ।
इसके अलावा आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी पैन कार्ड को ऑनलाइन करा सकते हैं । आजकल तो पैन कार्ड आपको मात्र 2 से 3 घंटे के अंदर आपके आधार से ऑथेंटिकेट करके जारी कर दिया जाता है जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड करके अपने किसी भी काम को कर सकते हैं ।
What is minor pan card
माइनर पन कार्ड (Minor Pan card) 18 वर्ष से कम के बच्चों के लिए बनाया जाता है । छोटे बच्चों का पैन कार्ड उनके माता-पिता या गार्जियन के डॉक्यूमेंट के आधार पर बनाया जाता है आजकल छोटे बच्चों का पैन कार्ड बनाना इसलिए जरूरी हो गया है क्योंकि सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप और अन्य कई सुविधाएं के लिए बच्चों के पास एक अकाउंट नंबर होना बहुत जरूरी है ।
बैंक में अकाउंट आप सभी खुलवा सकते हैं जब आपके पास पैन कार्ड नंबर हो । पैन कार्ड नंबर एक यूनिक नंबर होता है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व कुछ और बैंक अब बिना पैन कार्ड के अकाउंट ओपन नहीं करते हैं इसीलिए बच्चों को माइनर पन कार्ड बनवाना पड़ता है ।
पैन कार्ड भारत सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किया जाता है जिससे भारत सरकार को टैक्स लेने में मदद मिलती है ।
Required Documents for Minor Pan Card |
---|
1 – दो रंगीन फोटो ( Best Quality) |
2 – बच्चे का आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र |
3 – माता पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई लीगल डॉक्युमेंट्स |
4 – ऐड्रेस प्रूफ ( Address proof ) |
5 – मोबाइल नंबर |
6 – ईमेल आईडी |
माइनर पन कार्ड बनाने के लिए जो फिजिकल फार्म भरा जाता है उस पर बच्चे के माता-पिता या गार्जियन का सिग्नेचर (sign) करवाना होता है उसके बाद फिजिकल फॉर्म को जिस भी कंपनी से आपने ऑनलाइन किया है उसके ऑफिसियल एड्रेस पर डाक द्वारा भेज दिया जाता है ।
Minor pan card apply
Minor Pan card ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको एनएसडीएल (NSDL) या यूटीआई (UTI) के ऑफिशियल साइट पर जाना होता है और अपने आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है । ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न है –
NSDL minor pan online
सबसे पहले आपको एनएसडीएल के ऑनलाइन एप्लीकेशन को ओपन करना होता है और मांगी गई सभी जानकारी को सही सही फिल करना होता है जैसा कि आपको (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html) पेज को खोलना होगा ।
पेज ओपन करने के लिए यहां पर क्लिक करें
- अकाउंट टाइप में ( indian citizen – New Pan card Form 49A ) select करना है।
- इसके बाद Category में INDIVIDUAL को choose करें।
- अपना कंप्लीट नाम फिल करें
NOTE – अपना नाम भरते समय यह जरूर ध्यान दें कि अगर आपका नाम सिर्फ राम है तो आप LAST NAME में RAM लिखें, यदि आपका नाम राम कुमार है तो FIRST NAME में RAM और LAST NAME में KUMAR भरे ।
अगर आपका नाम राम कुमार सिंह है तो आपको FIRST NAME में RAM, MIDDLE NAME में KUMAR और LAST NAME में SINGH लिखना होगा ।
- अपना जन्म तिथि डालेंगे
- ईमेल आईडी डालेंगे
- मोबाइल नंबर इंटर करेंगे ( sms के माध्यम से सारी जानकारी मिलती रहेगी)
- captcha डालकर सबमिट वाले बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आपको एक टोकन नंबर मिल जाएगा जो कि 30 दिनों के लिए मान्य होता है उसके बाद अपने आप ही एक्सपायर हो जाता है । अगले चरण मैं आप continue with pan एप्लीकेशन क्लिक करेंगे ।
इसे भी पढ़ें ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता है
आपके सामने Form No 49A खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको 5 स्टेप कंप्लीट करने होते हैं जो निम्न प्रकार के हैं-
स्टेट नंबर वन में आपको Guidelines दी गई है,
Personal Details
इसमें आप Choose करेंगे कि आप पैन कार्ड किस मोड में बनाना चाहते हैं जैसे कि डिजिटल मोड में या फिजिकल मोड में, डिजिटल मोड में दो प्रकार से आप पैन कार्ड बना सकते हैं ।
- Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless)
- Submit scanned images through e-Sign
दी गई सारी डिटेल्स को आप अपने आधार कार्ड से मिलाकर सारे कलम को सही सही भरेंगे । जैसा कि आपने ऊपर देखा Note में वैसे ही आप अपने पिता का नाम भी दर्ज करेंगे । इसमें माता का नाम ऑप्शनल होता है अगर आप चाहते हैं तो माता का नाम डालें वरना खाली छोड़ कर आगे बढ़ जाए ।
सारी डिटेल्स भरने के बाद Next वाले बटन पर क्लिक करेंगे और आगे बढ़ जाएंगे ।
Contact & other details
- सबसे पहले Source of Income में जो भी आपकी इनकम Details है उसे choose करेंगे
- Address for communication में आप अपनी Residence Address और Office Address भरेंगे ।
- इसके बाद आपको Telephone Number & Email ID details को भरना होगा ।
नेक्स्ट (NEXT) वाले बटन पर क्लिक करेंगे ।
Enter AO Code
- सबसे पहले आप अपना AO Code fill करेंगे
- उसके बाद आप को AO type भरना होगा
- आगे आपको Range code डालना होगा
- लास्ट में AO No भरना होगा
अगर आपको AO Code नहीं पता है तो आप नीचे For help on AO code, select from the following दिखाई दे रहा होगा यहां पर आप अपना टाइम सेट करेंगे कि आप कहां से हैं जैसे थी अगर आप इंडिया से है तो इंडियन सिटीजन choose करेंगे ।
इसके बाद आप अपना राज्य चुनेंगे आप जिस भी राज्य से हैं वहीं राज्य चुनेंगे, अगले चरण में आपको आपकी सिटी भरना होगा जो कि option में आपको दिखाई दे देगा, जैसे ही आप अपनी सिटी choose करेंगे आपको aapka AO Code दिखाई देगा आपको सिर्फ AO Code टिप करना होगा और आपका Details Fill हो जाएगा।
Document details
- डॉक्यूमेंट डिटेल्स में पहले आप Documents submitted as Proof of Identity
- दूसरे नंबर पर Proof of Address डालेंगे
- तीसरे नंबर पर Proof of Date of Birth (DOB)
इसके बाद आप सम्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अगले चरण में पेमेंट वाले पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर आपको पैन कार्ड के लिए जो भी रिक्वायर्ड fees होती है उसे आपको पेमेंट करना होता है यह पेमेंट आप ऑनलाइन कर सकते हैं जैसे कि आप नेट बैंकिंग, यूपीआई और अन्य कई तारीको को से कर सकते हैं ।
जैसे ही आपका पेमेंट कंप्लीट हो जाएगा आपको एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट मिल जाएगा जिससे आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं ।