Post Office Zero Balance Account Opening Online

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) भारत सरकार के डाक विभाग, संचार मंत्रालय के तहत स्थापित किया गया था । जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम झारखंड और रायपुर में 2017 30 जनवरी को हुआ था । जिसका उद्देश्य है कि देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सेवा और अन्य कई प्रकार की सेवाएं उसके घर पर ही मिल जाए । जैसे कि Zero Balance Account Opening Online, current account, insurance और अन्य कई सेवाएं ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा हर जिले, कस्बे और गांव में 1.55 लाख डाकघर और 3 लाख डाक कर्मचारी कार्यरत है जिससे हर दरवाजे तक बैंकिंग सेवा से लेकर, इंसुरेंस, बिल पेमेंट इत्यादि की सुविधा बहुत ही आसानी से प्राप्त हो सकता है । डाक विभाग के डाकिया द्वारा आप डिजिटल अकाउंट ओपनिंग के साथ ही साथ अपने घर के किसी बच्चे का आधार इनरोलमेंट या आधार अपडेट अपने घर से ही करवा सकते हैं ।

Zero Balance Account Opening Online

पोस्ट पेमेंट बैंक मे आप 4 से 5 Type का अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं जो कि निम्न है पहला रेगुलर सेविंग अकाउंट, दूसरा डिजिटल सेविंग अकाउंट, तीसरा बेसिक सेविंग अकाउंट और चौथा आप अपना करंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं । आज हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपना Zero Balance Account Opening Online ऑनलाइन करेंगे ।

इंडिया पोस्ट बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए क्योंकि अभी लैपटॉप के माध्यम से अकाउंट नहीं ओपन कर सकते हैं या तो आपको अकाउंट ओपन करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नजदीकी सीएसपी पर जाना होगा ।

Zero Balance Account Opening
Zero Balance Account Opening

या तो आपके पास एक मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपना अकाउंट बहुत ही आसानी के साथ ओपन कर सकते हैं । एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना होगा और टाइप करना होगा IPPB Mobile Banking जिसके बाद आपको एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है और इंस्टॉल कर लेना ।

  • इसके बाद आपको NEW to IPPB के नीचे Open Your Account Now पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपको टैक्स का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Yes Or No में से कोई एक चुनना करना होगा ।

अगर आप टैक्स पर करते हैं तो आप YES इस पर क्लिक करेंगे यदि आप टैक्स नहीं पर करते हैं तो आपको NO पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और पैन नंबर डालना होगा और कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा जिसको आपको फिल करना होगा और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा या तो आप अपने आधार के बार कोड को स्कैन भी कर सकते हैं
  • आपको नीचे दो कंडीशन दिखेंगे जिसको आप को trick करना होगा जिसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी इंटर करने के बाद आपको सबमिट वाले बटन को क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के पांच ऑप्शन दिखाई देंगे जो निम्न है।
Zero Balance Account Opening
Zero Balance Account Opening

1 – Personal Information
2 – PAN and Communication address
3 – Nominee Details
4 – Additional Information
5 – Account Information
  • जैसे ही आप पर्सनल इनफॉरमेशन पर क्लिक करेंगे आपकी डाटा आपके आधार मैं जो डाटा है उसके अनुसार दिखाई देगा और बाकी जो डाटा बचा है उसे आप खुद से भर ले और इसके बाद सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करें । इसके बाद पर्सनल इंफॉर्मेशन पर ग्रीन टिक का ऑप्शन शुरू हो जाएगा।
  • दूसरे ऑप्शन पेन एंड कम्युनिकेशन जैसे क्लिक करेंगे आपका डाटा आपके पैन नंबर से Fetch करके दिखा देगा इसके बाद आपको सेम एज परमानेंट ऐड्रेस पर टिक करना होगा और Save वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपका दूसरा Step कंप्लीट हो जाएगा और ग्रीन टिक हो जाएगा।
Zero Balance Account Opening
Zero Balance Account Opening
  • तीसरे स्टेप में आपको नॉमिनी डीटेल्स फिल करना है इसके बाद आपको दो ऑप्शन Show होगा ।
    • पहला YES – Wish To Nominee
    • दूसरा No – Do Not Wish To Nominee
  • अगर आप नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो पहले वाले ऑप्शन पर टिक करके दिए गए सारे जानकारी को सही-सही भर देंगे, इसके बाद सेव कर देंगे।
  • चौथे स्टेट में आपको एडीशनल इनफॉरमेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद दी गई सारी जानकारी आपको सही-सही fill करना होगा जैसे कि आपकी इनकम, एजुकेशन इत्यादि और सेव कर देंगे।
  • 5 स्टेप में अकाउंट इनफार्मेशन आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक फिल करना है
    • आप अपने अकाउंट का स्टेटमेंट मोड क्या रखना चाहते हैं Postal या ऑनलाइन पर टिक करेंगे।
    • अगले स्टेट में आपको डीबीटी मैपिंग (DBT Mapping ) वाले ऑप्शन को चूस करना होगा इसके बाद से वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।

इसे भी पढ़ें लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

  • इसके बाद आप Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का Preview आपको दिखाई देगा।
  • यहां पर आपको मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग का ऑप्शन पिक हुआ दिखेगा जिसे आप टिक ही रहने दे।
  • और आप द्वारा भरे गए सारे डिटेल्स को चेक कर लेना है अगर कहीं पर कोई गलती है तो एडिट edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसे सही कर लेना है।
  • इसके बाद आपको कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा
  • ओटीपी को फील करने के बाद सम्मिट वाले ऑप्शन को क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपका एक अकाउंट सफलतापूर्वक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ओपन हो जाएगा और आपको आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मिल जाएगी।
  • आप अपने अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी को नोट डाउन कर ले जिसका इस्तेमाल आप आगे कर सकते हैं
  • इसके बाद आपको गो टू होम वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।

इसे भी पढ़ें छोटे बच्चों का पैन कार्ड कैसे बनाएं

Sharing Is Caring:

Hi, I am Dev Singh, a professional blogger with three years of experience. On this blog, I write about Tech Updates, Gov Schemes, Jobs, and many more. I love to keep myself updated and write about it all the time.

Leave a Comment