sauchalay online registration up gramin

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं sauchalay online registration की । जैसा कि आप सब जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की योजना चलाई जा रही है।

अगर आप उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी हैं और अभी तक आपके घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण घर के लोगों (माताओं, बहनों, बुजुर्गों इत्यादि ) को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है जिससे कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है ।

इसका ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने हर घर में शौचालय बनाने की योजना की शुरुआत की है जिससे लोगों को खुले में शौच ना जाना पड़े । जिससे लोग कम से कम बीमारियों से ग्रसित होंगे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए । उत्तर प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में sauchalay online registration कराना होगा । जिससे आपको इस योजना का लाभ मिल सकेगा ।

sauchalay online registration

उत्तर प्रदेश में शौचालय ऑनलाइन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश के पंचायती राज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा । शौचालय ऑनलाइन करने के लिए आपके पास मोबाइल फोन, लैपटॉप होना चाहिए जिससे कि आप अपने द्वारा ही आवेदन कर सकते हैं ।

अगर आप खुद से ऑनलाइन करने में सक्षम नहीं है तो आप जरूरी दस्तावेज को लेकर अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर sauchalay online करवा सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शौचालय का लाभ सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो गरीबी रेखा में जीवन यापन कर रहे हैं ।

sauchalay online process

जैसा की ऊपर बताया गया है कि आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश के पंचायती राज वेबसाइट पर जाना होगा । इसके बाद ही आप उत्तर प्रदेश में शौचालय ऑनलाइन कर सकते हैं । जिसके लिए आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप flow करने होंगे –

  • सबसे पहले ब्राउज़र में पंचायती राज (http://panchayatiraj.up.nic.in/) टाइप करेंगे
  • इसके बाद आपको योजनाओं पर क्लिक करना होगा
  • जिसमें आपको स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर क्लिक करना होगा
sauchalay online registration
sauchalay online registration
Sharing Is Caring:

Hi, I am Dev Singh, a professional blogger with three years of experience. On this blog, I write about Tech Updates, Gov Schemes, Jobs, and many more. I love to keep myself updated and write about it all the time.

Leave a Comment