SBI ATM Pin Generation | Generate SBI ATM Pin

दोस्तों आप सब जानते हैं कि आज के समय में एटीएम कार्ड कितना महत्वपूर्ण हो चुका है। इस पोस्ट में SBI ATM Pin Generation के अलग-अलग तरीके सीखेंगे। अगर आपका अकाउंट स्टेट बैंक आफ इंडिया में खुल गया है, तो आपको SBI ATM पोस्ट के द्वारा प्राप्त हो चुका होगा।

एसबीआई एटीएम आपके एड्रेस पर प्राप्त होने के बाद आपको SBI ATM Pin Generation सीआईडी करना होता है लेकिन आज भी बहुत से लोगों को नहीं पता है कि एटीएम प्राप्त होने के बाद एटीएम पिन जनरेट करना होता है या तो लोग यह समझते हैं कि जैसे दो-तीन साल पहले एटीएम पिन Envelop के अंदर ही रहता था।

लेकिन आज के समय में आरबीआई ने नियम को चेंज कर दिया है अब आपको ATM Pin Generation करना होता है जिसके लिए आपको बैंक 4 से 5 तरीके प्रदान करता है जिससे आप अपने एटीएम पिन कोड बहुत ही आसानी से जनरेट कर पाते हैं। तो चलिए देखते हैं कि आप कितने तरीके से SBI ATM Pin Generation कर सकते हैं यह निम्न है –

  • Generate SBI ATM Pin in ATM Machine
  • SBI ATM Pin Generation Online
  • SBI ATM Pin Generation by SMS
  • Generate SBI ATM Pin by Call

How to Generate SBI ATM PIN

जब आपके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड आ जाता है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एसबीआई के एटीएम ले जाना होता है इस बात का ध्यान रखें कि आप जब भी पहली बार एटीएम पिन जनरेट करेंगे तो आपको पिन जनरेट के लिए जिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड है उसी बैंक के एटीएम में जाना होता है।

यहां पर हम SBI ATM Pin Generation कर रहे हैं इसलिए हमको एसबीआई के एटीएम में ही जाना होगा। और आपके अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे अपने साथ जरूर लेकर जाएं क्योंकि उसी मोबाइल नंबर पर पिन जनरेट करते समय s.m.s. आएगा। यहां पर मैं आपको सिखाऊंगा की एटीएम मशीन से एटीएम पिन कैसे जनरेट करते हैं नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं आप इनको फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप एसबीआई के नजदीकी एटीएम पर जाएं।
  • इसके बाद आप अपने कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर डालें।
  • आपके सामने Pin Generate का ऑप्शन दिख जाएगा, इसे सेलेक्ट कर ले
  • आप देखेंगे कि आपका अकाउंट नंबर डालने के लिए एक Prompted दिख जाएगा यहां पर आप अपना अकाउंट नंबर डाल दे।
  • दोबारा से आपको वही अकाउंट नंबर डालना होगा जिससे कि यह कंफर्म हो जाए की दोनों अकाउंट नंबर से सेम है।
  • यहां पर आपको आपका मोबाइल नंबर डालना होगा जो कि आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड हो और कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर 4 नंबर का पिन आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सेंड कर दिया जाएगा|

इसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन से निकाल लेना होगा। और अपने मोबाइल में चेक कर ले कि 4 डिजिट का pin s.m.s. के द्वारा आया है या नहीं अगर पिन आपके मोबाइल पर आ चुका है तो आप अगले स्टेप के लिए आगे बढ़े। क्योंकि यह पिन कुछ ही समय के लिए कार्य करता है।

  • दोबारा से आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डाल दें।
  • इसके बाद आप Banking वाले आप सबको सेलेक्ट करें।
  • आपके सामने choose language का ऑप्शन दिखेगा जिसमें से आप Hindi या English या आपकी जो रीजनल लैंग्वेज है उसे सिलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर जो पिन आया था उसे इंटर कर देना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • चेंज पिन वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपको आपका नया पिन बना लेना होगा जोकि 4 डिजिट का ही होना चाहिए।
  • दोबारा से वही पिन डालकर 3 को कंफर्म कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपको डिस्प्ले पर दिख जाएगा Your Pin has been Changed Successfully.

अब आप इस पिन को याद रखें और इस बात का ध्यान रखें की यह पिन किसी को भी साझा ना करें। Pin का यूज करके आप अपने ट्रांजैक्शन को आसानी से कर पाएंगे जैसे कि एटीएम से पैसे निकालना, एटीएम से पैसे ट्रांसफर करना, एटीएम से पैसे जमा करना, कुछ खरीदने के लिए इत्यादि।

SBI ATM Pin Generation
SBI ATM Pin Generation

SBI ATM Pin Generation Online

अगर आप पहले से ही एसबीआई का इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो आपके लिए SBI ATM Pin Generation करना बहुत ही आसान होगा। क्योंकि अगर आप एसबीआई का इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते हैं तो आपको पता होगा कि की एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पिन जनरेट करने का ऑप्शन देता है। तो चलिए देखते हैं एटीएम पिन जनरेट का ऑनलाइन प्रोसेस-

  • सबसे पहले आपको एसबीआई ऑनलाइन में लॉग इन करना होगा आपके यूज़र आईडी और पासवर्ड के द्वारा
  • आपको main menu में जाना होगा e-services वाले ऑप्शन में ATM Card Service को choose करना होगा
  • इसके बाद सेलेक्ट एटीएम पिन जनरेट कुछ करना होगा
  • One Time Password या Profile Password में से कोई एक सिलेक्ट करना होगा
  • सेलेक्ट डेबिट कार्ड एंड कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा
  • इसके बाद आपको एटीएम पिन जनरेट वाले पेज पर redirect कर दिया जाएगा
  • इसके बाद आपको 2 डिजिट का पिन अपने अनुसार इंटर करके सबमिट करना होगा
  • अगले स्टेट में आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 2 डिजिट का कोड चला जाएगा
  • जो आपने पहले 2 डिजिट डालें और 2 s.m.s. के द्वारा प्राप्त हुआ वह लास्ट का 2 डिजिट होगा
  • अब आप देखेंगे कि आपको 4 डिजिट के पिन डालने का ऑप्शन आ जाएगा (यहां पर अपने द्वारा बनाए गए दो तीन और s.m.s. के द्वारा प्राप्त 2 पिन ) डालकर सबमिट कर देना होगा
  • आपका नया पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगा।

इसे भी पढ़े → yono sbi account opening

SBI ATM Pin Generation by SMS

आप चाहते हैं कि आपका एटीएम पिन बिना एटीएम जाए बन जाए, तो इसके लिए जो आपका खाता नंबर है उसके साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

Note – मोबाइल नंबर PIN पर आने के बाद आपको नजदीकी एटीएम पर आगे की प्रक्रिया कंप्लीट करने के लिए एक बार जाना पड़ेगा।

तभी आप इस ऑप्शन का यूज़ करके अपने एटीएम कार्ड के पिन कोड सफलतापूर्वक जनरेट कर पाएंगे। तो चलिए देखते हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल फोन से एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करेंगे। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको आपके अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल लेना होगा
  • इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567676 पर मैसेज करना होगा (जो कि इस फॉर्मेट में होगा)
  • PIN <Last 4 digit of ATM card> <Last 4 digit of Account Nummber> इस तरह से लिख कर सेंड करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें 4 डिजिट का तीन होगा
  • जो पिन 2 दिन के लिए Vaild होता है उसके बाद expire हो जाता है
  • 2 दिन के अंदर है आपको नजदीकी एसबीआई के एटीएम पर जाकर अपना पिन कोड change कर लेना होता है
  • जो आप नया पिन डालते हैं वह हमेशा के लिए वैलिड हो जाता है उसका यूज़ करके आप आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

ऊपर आपको बताया गया है कि आप कैसे मोबाइल नंबर पर पिन आज आने के बाद अपने अपने पिन को बहुत ही आसानी के साथ चेंज कर सकते हैं।

Generate SBI ATM Pin by Call
Generate SBI ATM Pin by Call

Generate SBI ATM Pin by Call

एटीएम पिन कॉल के द्वारा अधिकतर उन जगहों पर किया जाता है जहां पर इंटरनेट और एटीएम मशीन काफी दूर पर है। बैंक द्वारा यह ऑप्शन भी दिया जाता है कि आप कस्टमर केयर से बात करके अपने एटीएम पिन को अपने मोबाइल फोन पर मंगा सके। लेकिन इस ऑप्शन में भी आपको एक बार एटीएम पर जाना ही होगा।

Note – मोबाइल नंबर PIN पर आने के बाद आपको नजदीकी एटीएम पर आगे की प्रक्रिया कंप्लीट करने के लिए एक बार जाना पड़ेगा।

कस्टमर केयर को कॉल करने से पहले आप अपने कुछ डॉक्यूमेंट अपने साथ ले ले जैसे कि एटीएम कार्ड, पासबुक और मोबाइल फोन इसके बाद आप कस्टमर केयर को कॉल करें।

  • खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 11 22 11 या 1800 425 3800 (toll free) नंबर पर कॉल करें
  • इसके बाद आप अपनी भाषा को चुने।
  • एटीएम डेबिट कार्ड सर्विस के लिए 2 प्रेस करें
  • जनरेट एटीएम पिन या चेंज पिन के लिए 1 प्रेस करें
  • अगर आप अपने खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल कर रहे हैं तो 1 प्रेस करें अन्यथा 2 प्रेस कर कस्टमर केयर से बात करें
  • इसके बाद आप अपने सारे Details को कंफर्म करें
  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा पिन प्राप्त हो जाएगा दो 2 दिन के लिए वैलिड होता है
  • जिसे आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर चेंज कर ले ताकि आगे आप अपने सारे ट्रांजैक्शन सुचारू रूप से कर सके।

इसे भी पढ़े → new education policy 2022 ←

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप कैसे अपने SBI ATM Pin Generation को अलग-अलग 4 तरीके से करेंगे। हमारे द्वारा हमेशा कोशिश रहती है कि आप लोगों तक एक अच्छी जानकारी पहुंच सके। जिस का यूज करके अपने काम को आसानी से कर सकें।

How SBI ATM Card Block? : एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे करें?

एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके हैं। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग न्यूज़ करते हैं तो आप वहां से भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। दूसरा आप टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 & 1800 11 22 11  पर फोन करके भी अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं । तीसरा आप अपने नजदीकी एसबीआई बैंक पर जाकर भी अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करा सकते हैं।

Can ATM PIN be changed online? | How can I change my SBI ATM ATM PIN?

हां, आप अपने एटीएम पिन को ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं, आप अपने इंटरनेट बैंकिंग से अपने एटीएम पिन कोड चेंज कर सकते हैं, इसके अलावा आप एटीएम मशीन से भी अपने एटीएम पिन को चेंज कर सकते हैं।

एसबीआई के एटीएम का पिन कैसे जनरेट करें?

हमने अपने आर्टिकल में Step by Step बताया है कि आप कैसे एसबीआई के एटीएम पिन को जनरेट करते हैं अलग-अलग तरीकों से → अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और पढ़ें

Can I generate ATM PIN via SMS?

हां, आप अपने खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल के द्वारा अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको 567676 पर मैसेज करना होता है जो इस फॉर्मेट में होना चाहिए। PIN <Last 4 digit of ATM card> <Last 4 digit of Account Nummber>

What is SBI ATM withdrawal limit? | How many times withdrawal from SBI ATM

As per RBI guidelines, अगर आप मेट्रो सिटी (Mumbai, Delhi, Chennai, Kolkata, Hyderabad & Bengaluru) से हैं तो 3 बार बिना किसी चार्ज के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। और अगर आप नान मेट्रो सिटी से हैं तो 5 बार बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के पैसे withdrawal कर सकते हैं।

How can I activate my SBI Yono Internet banking?

SBI Yono Internet banking के लिए आपके पास एटीएम कार्ड और खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर, पासबुक होना चाहिए, जिसके सहायता से आप अपना योनो इंटरनेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Hi, I am Dev Singh, a professional blogger with three years of experience. On this blog, I write about Tech Updates, Gov Schemes, Jobs, and many more. I love to keep myself updated and write about it all the time.

Leave a Comment