दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि आप 2022 में अपना अकाउंट खुद से कैसे खोलेंगे, वह भी भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया में। Yono SBI Account Opening करने के लिए आपको योनो एसबीआई एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा या एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास बैंक अकाउंट नंबर होना कितना आवश्यक है क्योंकि किसी ना किसी काम के लिए आपको पैसों का लेनदेन करना होता है और इसके लिए आपके पास एक अकाउंट नंबर होना चाहिए ।
आज के समय में आप जो भी काम करेंगे जैसे कि अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो छात्रवृत्ति का अनुदान, किसान है तो सरकार के द्वारा दिए जाने वाले योजनाओं के लाभ, मजदूर है तो आपको मिलने वाली मजदूरी और कहीं कार्यरत है तो जो आपकी सैलरी मिलती है इत्यादि.. वह अब सीधे आपके बैंक अकाउंट में दिया जाने लगा है जिसके लिए आपके पास अकाउंट होना जरूरी है।
How to open sbi account online by yono app
ऑनलाइन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक एंड्रॉयड फोन या लैपटॉप होना चाहिए जिसकी सहायता से आप अपने अकाउंट को बहुत ही आसानी के साथ ओपन कर पाएंगे योनो एसबीआई अकाउंट ओपन के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Yono SBI Application को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
sbi yono account opening steps
Step 1 – सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में सर्च करना है YONO SBI: Banking & Lifestyle, इसके बाद इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है। ध्यान रहे आपको यही एप्लीकेशन डाउनलोड करना है कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड ना करें।
Step 2 – एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद ओपन का ऑप्शन आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करके ओपन करें । यहां पर प्रोसेसिंग में थोड़ा सा टाइम लगेगा जिसके बाद आपको योनो रजिस्ट्रेशन का फॉर्म दिखेगा यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखेगा।
- Existing SBI Customber
- New To SBI ( — For Yono sbi account opening — )
यहां पर आपको सेकंड वाला ऑप्शन Choose करना होगा क्योंकि पहला ऑप्शन वाला सिर्फ उनके लिए है जिनके अकाउंट पहले से एसबीआई में ओपन है ।
Step 3 – अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जो निम्न होंग –
- Open Saving Account
- Home Loan
- Car Loan
यहां पर आपको पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है क्योंकि आपको एक सेविंग अकाउंट ओपन करना है इसीलिए आपको पहला ऑप्शन चूज करना है दूसरा और तीसरा ऑप्शन लोन के लिए है।
Step 4 – इसके बाद आपको अगले पेज पर open a Digital Savings account लिखा हुआ दिखाई देगा जिसके नीचे दो और ऑप्शन देखेंगे।
- Without branch visit
- With branch visit
इन दोनों में से जो आप सुनते हैं चुन सकते हैं अगर आप पहला आप सुन सोच करेंगे तो आप बिना ब्रांच जाए अपने मोबाइल फोन से वीडियो केवाईसी के तहत अपना अकाउंट ओपन करा लेंगे। दूसरे वाले ऑप्शन में आपको सारे प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद अपना आधार पैन कार्ड बैंक में ले जाकर केवाईसी कराना होगा जिसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें : आयुष्मान भारत कार्ड के फायदे!
Step – 5 अगले पेज पर आपको ओपन और डिजिटल सेविंग अकाउंट विदाउट ब्रांच विजिट दिखेगा जिसके नीचे आपको
इंस्टा प्लस सेविंग अकाउंट फुल केवाईसी अकाउंट वेरिफिकेशन करो वीडियो कॉल
नो लिमिट ऑन बैलेंस/ट्रांजैक्शन
Step – 6 इसके बाद आपको Yono SBI Account Opening के लिए स्टार्टर न्यू एप्लीकेशन और रिज्यूम एप्लीकेशन का ऑप्शन दिख जाएगा, इसमें आपको स्टार्ट यह न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा अगर किसी कारणवश आपका अप्लीकेशन कंप्लीट होने से पहले कट जाता है तो सेकंड वाले ऑप्शन को कुछ करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
Step 7- अगले स्टेट में आपको वीडियो केवाईसी प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन book option dikh जाएगा जिसमें कुछ पॉइंट लिखे हुए हैं जो निम्न है –
- फुल केवाईसी अकाउंट यूजिंग वीडियो कॉल
- पेपर लेस अकाउंट ओपनिंग
- पेपर लेस अकाउंट ओपनिंग
- पर्सनलाइज्ड रुपे डेबिट कार्ड
- AS पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया इनकम टैक्स रूल इट इज मैंडेटरी टो लिंक पन कार्ड एंड आधार कार्ड
- जिनका अकाउंट ओपन करना है असम और मेघालय राज्य तथा जम्मू एंड कश्मीर के नहीं होने चाहिए साथ ही साथ उनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसके बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
Step 8 – इस स्टेप में आपको मोबाइल और ईमेल आईडी डालनी होगी ध्यान रखें आप वही मोबाइल नंबर डालें जो कि आपके आधार से लिंक हो | जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी चली जाएगी, जिसको एक-एक करके वेरीफाई कर लेना है और नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
Step -9 – यहां पर आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा जिसमें कम से कम आठ कैरेक्टर होने चाहिए जैसा कि आप सब जानते हैं पासवर्ड बनाते समय आपको एक कपल केस एक लवर के एंड एक स्पेशल सिंबल पासवर्ड में डालना होता है। दोबारा से पासवर्ड को डालकर वेरीफाई कर लेते हैं। इसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन जो आपको लगे कि आप इसका आंसर हमेशा याद रखते हैं उसे कुछ कर ले फिर से नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
Step 10 – यहां पर आपको FATCA/CRS Declaraction करना होता है जिसमें आपको एक बॉक्स वाले ऑप्शन को ठीक कर के आगे बढ़ जाना होता है। जैसे ही आप नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको कुछ Terms कंडीशन दिख जाएगा जिस पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता है।
Stpe 11- इस स्टेप में आपको आपका आधार नंबर डालना होगा आधार नंबर डालने के बाद गेट ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी जाएगा जिस ओटीपी को फील करके आपको सबमिट करना होगा।
इसके बाद पर्सनल डिटेल्स में जो भी डिटेल्स रिक्वायर्ड होगी वह आटोमेटिक आपके आधार डाटा से fill हो जाएंगे। एड्रेस वाले ऑप्शन में आप अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, सब डिस्टिक और गांव का नाम सिलेक्ट कर ले और नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step 12 – इसके बाद आपको अपना पैन नंबर डालना होगा जिसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा आपकी फोटो ऑटोमेटिक आ जाएगी फिर से वही नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आगे एडीशनल डीटेल्स फिल करें जिसमें आपको आपकी क्वालिफिकेशन मैरिटल स्टेटस choose करना होगा।
आगे आपको आपके पिताजी का नाम, माता जी का नाम, अगर शादी हो गई है तो आपकी पत्नी का नाम डालना होगा उसके बाद डिक्लियर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर नेक्स्ट करना होगा।
अगले स्टेट में आपको आपकी एनुअल इनकम डालनी होगी कि आप 1 वर्ष में कितना पैसा कमा लेते हैं। नीचे आप क्या काम करते हैं वह सिलेक्ट करेंगे इसके बाद आपको आपका Religion सिलेक्ट करना होगा।
Step13 – यहां पर आपको नॉमिनी डीटेल्स फिल करनी होगी इसके लिए आप नॉमिनी का आधार ले और आधार से सभी डिटेल्स फिल करें। आपका नॉमिनी के साथ क्या रिलेशन है उसके बाद नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 14- इसके बाद आपको वीडियो केवाईसी प्रोसेस के सारे इंस्ट्रक्शन लिखे हुए मिल जाएंगे एक-एक करके आप सारे पढ़ ले और वीडियो KYC के समय जो जरूरी दस्तावेज है जैसे कि पैन कार्ड आधार कार्ड सादा पेपर और पेन जरूर लेकर बैठे।जिसमे बैंक के अधिकारी द्वारा आप से डिटेल्स पूछे और देखे जाते है और आप के documents को verify कर दिया जाता है।
After Video Kyc for Yono SBI Account Opening
आपके द्वारा Video Kyc Complete करने के बाद आपके अकाउंट नंबर जारी कर दिया जाता है। और 7 से 10 दिन के अन्दर आपके address पर ATM कार्ड को पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाता है।
SBI ATM Pin Generation
जब आप Yono SBI Account Opening से अपना अकाउंट सफलतापूर्वक Open कर लेते है और पोस्टमैन के जरिये State Bank का ATM आप को मिल जाता है। उसके बाद आप को SBI ATM Pin Generation करना होता है। जिसके लिए आप को पहली बार SBI ATM पर ही ATM Pin Generate कर लेना होता है। Pin Generate करने के बाद आप किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते है।
Benefits Of Yono SBI Account Opening
Yono sbi account opening के बाद आप योनो sbi के App के मदद से लगभग सारे online काम बहुत ही आसानी के साथ कर पाएंगे। जैसे कि online Shoping, Recharge, Bill pay, money transfer etc.. अगर कोई फॉर्म online fill कर रहे हो तो उसका पेमेंट आसानी के साथ कर लेंगे। इन सब के बदले योनो SBI आपको रिवार्ड्स देता है जिसका Use आप सारे E-commerce एंड bill payement में कर सकते है।
मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को बहुत ही अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि आप योनो एसबीआई का यूज करके कैसे बिना बैंक जाए अपने अकाउंट को ओपन करा सकते हैं।
इस लेख में मैंने प्रयास किया है कि आप लोगों को योनो एसबीआई अकाउंट ओपनिंग के बारे में कंप्लीट जानकारी दे सकूं अगर कहीं कोई कमी रह गई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे कि 24 से 48 घंटे के अंदर उस पर ध्यान दें।